परवलपुर. शुक्रवार को परवलपुर बाजार में सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कुल 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस आशय की जानकारी देते हुए परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बिहारशरीफ- एकंगरसराय मुख्य मार्ग के परवलपुर बाजार में जाम कर दिया था. पुलिस के तत्परता से जाम को हटाया गया तथा जाम करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि परवलपुर थाना कांड संख्या 135 /24 के अनुसंधान के क्रम में परवलपुर थाना क्षेत्र के वाना विगहा गांव निवासी अपहृत 35 वर्षीय बबलू महतो उर्फ गोरेलाल की मुहाने नदी के किनारे खोजबीन की जा रही थी. खोजबीन के दौरान मुहाने नदी के किनारे जमीन के अंदर से संदिग्ध अवशेष मिला. परिजनों के द्वारा कहा गया की बरामद अवशेष अपहृत बबलू महतो उर्फ गोरेलाल का शरीर का भाग है. पुलिस ने विधिवत मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया एवं एफएसएल टीम को बुलाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई. इस संबंध में एक प्राथमिकी अभियुक्त छोटे चौधरी पिता राजकुमार चौधरी परवलपुर बाजार निवासी को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है