आरा के युवक हत्याकांड में पांच के खिलाफ प्राथमिकी
पर्यटक शहर राजगीर के वनगंगा क्षेत्र में शनिवार की शाम भोजपुर के युवक मंजित कुमार की गोली मारकर हत्या मामले की गुत्थी सुलझ गयी है़
राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के वनगंगा क्षेत्र में शनिवार की शाम भोजपुर के युवक मंजित कुमार की गोली मारकर हत्या मामले की गुत्थी सुलझ गयी है। इस घटना को लेकर पांच के खिलाफ राजगीर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष रमन कुमार के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश और दुश्मनी है. मृतक भी अपराधिक चरित्र का था। उसके द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. उसी के प्रतिशोध में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से पांच मृत कारतूस बरामद किया गया है. हत्यारे मृतक के दोस्त हैं। मृतक और उसके हत्यारे दोस्तों का पुराना अपराधिक इतिहास है. वह हत्याकांड का अभियुक्त भी रहा है. शनिवार की देर शाम पर्यटक शहर राजगीर के वनगंगा में भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी भारत सोनार के पुत्र मंजीत कुमार (26 वर्ष) की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. रमन कुमार ने बताया कि मंजित हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है