आचार संहिता के उल्लंघन में दो डीजे संचालकों के खिलाफ एफआइआर
आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त होने लगी है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है. आचार संहिता के अनुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित है.
राजगीर. आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त होने लगी है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है. आचार संहिता के अनुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित है. बावजूद लोग कानून का उल्लंघन करने पर आमदा है. राजगीर और सिलाव थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि राजगीर विधानसभा 173 के एफएसटी टीम के दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी टीम द्वारा विधिवत् छापामारी की गयी . छापेमारी के दौरान राजगीर थाना क्षेत्र से डीजे संचालक सिकन्दर चौधरी, पिता रविन्द्र चौधरी को आर्दश आचार संहिता का उल्लंंघन करते हुए पाया गया. घटनास्थल से एक डीजे ट्राली, एसआरएक्स कम्पनी का 1500 वाट वाला दो डीजे बॉक्स, एक स्ट्रेनजर मशीन एवं एक पारा लाईट को बरामद की गयी है. इस संबंध में राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसी तरह सिलाव थाना क्षेत्र से डीजे संचालक अनुज कुमार, पिता राम प्रसाद महतो के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में घटनास्थल से दो डीजे बॉक्स को बरामद किया गया है. उसके आधार पर सिलाव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.