जीविका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, प्राथमिकी दर्ज
नालंदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां जीविका के एक कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और उनके पति पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
बिहारशरीफ. नालंदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां जीविका के एक कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और उनके पति पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. नूरसराय थाने में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 377/24) के अनुसार, आरोपित सुजाता कुमारी और उनके पति इंद्रजीत कुमार उर्फ छोटू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कथित तौर पर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पीड़ित रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा निवासी रौशन कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि दंपति ने जीविका में उच्च पदाधिकारियों से संपर्क होने का दावा करके उन्हें धोखा दिया और 4.16 लाख रुपये की ठगी कर ली है. आरोपितों ने कथित तौर पर बेरोजगारों को जीविका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 5-6 लाख रुपये की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 4.16 लाख रुपये दिया था. धोखाधड़ी से प्राप्त धन का उपयोग बिहारशरीफ और राजगीर में जमीन खरीदने तथा अपनी बेटी की उच्च शिक्षा पर किया गया. वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि यह कांड अभी अनुसंधान अन्तर्गत है , चूंकि इस कांड में सजा सात साल से कम है , इसलिए इसमें हमलोग गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं, अनुसंधान जारी है. जल्द पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है