पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक पर चावल गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के अमावां पैक्स अध्यक्ष विनोद प्रसाद व पैक्स प्रबंधक सतीश कुमार के उपर धान गवन के मामले में शुक्रवार को बिंद थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:41 PM

बिंद. थाना क्षेत्र के अमावां पैक्स अध्यक्ष विनोद प्रसाद व पैक्स प्रबंधक सतीश कुमार के उपर धान गवन के मामले में शुक्रवार को बिंद थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अस्थावां बीसीओ गौतम पटेल ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में अमावां पैक्स प्रखंड अस्थायी के द्वारा 387.018 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति किया गया. जिसका समतुल्य सीएमआर 265.804 मीट्रिक टन बिहार राज्य खाद्य निगम, नालन्दा को आपूर्ति किया जाना था. जबकि अमावां पैक्स द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम, नालन्दा को मात्र 203 मीट्रिक टन सीएमआर (एफ आर के सहित) आपूर्ति किया गया, अवशेष 62.804 मीट्रिक टन सीएमआर आपूर्ति नहीं किया गया. कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालन्दा के द्वारा एवं अधोहस्ताक्षरी के द्वारा भी कई पत्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत सी०एम०आर० आपूर्ति करने का पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक को निर्देशित किया गया, फिर भी अमावां पैक्स अध्यक्ष बिनोद प्रसाद एवं अमावां पैक्स प्रबंधक सतीश कुमार द्वारा जानबूझकर सीएमआर की आपूर्ति नहीं किया गया. अधोहस्ताक्षरी द्वारा 28 सितंबर को अमायर्थी पैक्स अध्यक्ष की उपस्थिति में अमावां पैक्स के अधिसूचित गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें अमावां पैक्स गोदाम में 909.18 क्विंटल धान पैक्स गोदाम में भौतिक सत्यापन के दौरान होना चहिए था. लेकिन मात्र 200.00 क्विंटल धान समिति गोदाम में पाया गया तथा अवशेष 709.18 क्विंटल धान अमावां पैक्स गोदाम में नहीं पाया अमावां पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा 30 सितंबर तक बिहार राज्य खाद्य निगम, नालंदा को शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति नहीं किया गया तथा अमावां पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक को जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर तक बकाया कैश केडिट की राशि को जमा करने का निदेश दिया गया था, परन्तु जानबूझकर पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा उक्त तिथि तक समिति पर बकाया कैश केडिट की राशि जमा नहीं करायी गई. उन्होंने कहा कि कुल राशि 19 लाख 84 हजार 739 रुपये का बैंक में 30 सितंबर तक जमा करना था. बावजूद आजतक पैक्स अध्यक्ष के द्वारा जमा नहीं कराया गया. अस्थावां बीसीओ के द्वारा अमावां पैक्स अध्यक्ष विनोद प्रसाद और पैक्स प्रबंधक सतीश कुमार पर 19 लाख 84 हजार 739 रुपए का गवन का आवेदन बिन्द थाना में दिया गया है.थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बीसीओ के द्वारा आवेदन दिया गया है जो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version