जानलेवा हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
अरियरी. चांदी गांव में पहाड़ उत्खनन में लगे राजा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज पर जानलेवा हमला करने, वाहन क्षतिग्रस्त करने और रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ अरियरी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.
अरियरी. चांदी गांव में पहाड़ उत्खनन में लगे राजा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज पर जानलेवा हमला करने, वाहन क्षतिग्रस्त करने और रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ अरियरी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिक साइड इंचार्ज नीरज कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वह चांदी उत्खनन क्षेत्र से शेखपुरा अपने आवास आ रहे थे तभी ताड़ापर गांव के समीप सोनेलाल चौहान सहित उसके अन्य साथियों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था. उन्होंने बताया कि सोनेलाल पहले उन्हीं के यहां काम करता था. तेल चोरी के मामले में उसे निकालकर उसके शिकायत कसार थाने में की थी. जिसके बाद से वह नाराज चल रहा था. इसी मामले में उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसी मामले में अरियरी थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है