19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज

जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा थाना क्षेत्र के गवय गांव की विवाहिता वर्षा रानी की हत्या के प्रयास के मामले में मंगलवार को स्थानीय महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा थाना क्षेत्र के गवय गांव की विवाहिता वर्षा रानी की हत्या के प्रयास के मामले में मंगलवार को स्थानीय महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें विवाहिता के पति तथा भागलपुर के सबौर स्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार सहित ससुराल के 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि गत 26 जनवरी की रात्रि बाऊघाट थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान बेलौनी रोड से वर्षा रानी को लावारिस अवस्था में हाथ पैर और आंख पर पट्टी बंधा बरामद की थी. हत्या करने हेतु हाथ पैर बांध कर टाल जैसे सुनसान इलाके में लाया गया था. लेकिन पुलिस की गस्ती वाहन को देखकर बदमाशों ने महिला को वाहन से नीचे सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले थे. उन्होंने बताया कि महिला का ससुराल जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के धदौर गांव है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला के द्वारा स्थानीय थाना में वर्ष 2021 में प्रताड़ना की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. ट्रॉयल के क्रम में कोर्ट के आदेश पर पति वर्षा रानी को अपने साथ घर ले गया था. जहां से वे लोग इसकी हत्या करने की साजिश रचकर उसे लखीसराय जिले के बड़हिया लेते गए और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. बाद में 26 जनवरी को उसकी हत्या कर लाश को टाल क्षेत्र में फेंकने के उद्देश्य से देर रात्रि पहुंचे थे. लेकिन पुलिस वाहन देखकर वे लोग विवाहिता की हत्या नहीं कर पाए और जल्दबाजी में उसे वाहन से सड़क किनारे फेंककर भाग निकले थे.

भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच मारपीट

शेखपुरा. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव में दो चचेरे भाईयों के बीच खेत में हिसेदारी को लेकर जमकर मारपीट की घटनाएं घटित हो गई. इस मारपीट की घटना में दो सहोदर भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घयलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घयलों की पहचान रोहित कुमार और अक्षय लाल कुमार के रूप में की गयी है. मारपीट की घटना में घायल रोहित कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई अक्षय लाल के साथ गांव के ही शंभू कुमार और अमरजीत कुमार मारपीट कर रहे थे. बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी लाठी और डंडे से बेहरमी से पीटाई कर दी. घयलों ने बतया की उनके खेत में हिसेदारी को लेकर चचा से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर मारपीट हुई.

दहेज के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने रचायी शादी

शेखपुरा. बुधवार को दहेज़ प्रथा को अभिशाप मानकर प्रेमी जोड़े ने कोर्ट परिसर में शादी रचा ली. शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में कोर्ट के काम से आए लोगों की भीड़ लगी रही. प्रेमी युगल ने बतया की समाज में दहेज़ प्रथा पर प्रतिबंध लगनी चाहिए.जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ख़ुहकट गांव निवासी राकेश कुमार और शेखपुरा जिले के कराडे थाना क्षेत्र के कारंडे गांव निवासी गीता कुमारी ने स्वेच्छा से कोर्ट परिसर में शादी रचा ली. दोनों ने दहेज के खिलाफ बिना लेनदेन के यह शादी रचाई. जिसके बाद इस शादी को देखने के लिए लोगों के भीड़ लग गई. इस मौके पर चेवड़ा के सियानी पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें