Loading election data...

धान के गबन करने वाली समितियों पर होगी प्राथमिकी : डीसीओ

खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान के गबन करने वाले पैक्स अध्यक्षों तथा प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में जिला सहकारिता कार्यालय जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:10 PM

बिहारशरीफ. खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान के गबन करने वाले पैक्स अध्यक्षों तथा प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में जिला सहकारिता कार्यालय जुट गया है. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 के दौरान कुल 174593 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई थी. धान की मात्रा के समतुल्य कुल 119895 मेट्रिक टन चावल (सीएमआर) राज्य खाद्य निगम नालंदा को उपलब्ध कराया जाना था. लेकिन अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक समितियों के द्वारा 6141.747 मेट्रिक टन चावल की आपूर्ति नहीं की गई है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि ऐसे बड़े बकायदाओं को विभाग के द्वारा चिन्हित किया जा रहा है. बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी कई पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के द्वारा राज्य खाद्य निगम नालंदा को आवश्यक सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है. जल्दी ही ऐसे बकायेदारों पर विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. निर्धारित तिथि तक सीएमआर की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स गोदामों का भौतिक सत्यापन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है. गोदाम में निर्धारित मात्रा में धान नहीं पाए जाने वाले सभी समितियां पर विभाग द्वारा जल्दी ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इन समितियां के यहां बकाया है सीएमआर सुढी पैक्स, अलावां पैक्स, इचहोस पैक्स, एकसारा पैक्स, वेरथु पैक्स, खैरा पैक्स, पोखरपुर पैक्स, ओप पैक्स, चेरों पैक्स, अकौना पैक्स, चौसंडा पैक्स, सोनियावां पैक्स, वरदाहा पैक्स, धुरगांव पैक्स, दनियावां पेदापुर पैक्स, दुर्गापुर पैक्स, अरावा पैक्स, शंकरडीह पैक्स, महमूदा पैक्स, अमावां पैक्स, ग्यासपुर पैक्स, बस्ती पैक्स तथा हसनी पैक्स.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version