शार्ट सर्किट से अनुमंडल कार्यालय में लगी आग

सोमवार को नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय के विश्वान शाखा में विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:54 PM

हिलसा़ सोमवार को नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय के विश्वान शाखा में विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय में पहुंच गया. इसी बीच अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में बिजली का तार एवं अन्य उपकरण जलकर राख हो गया लेकिन कार्यालय का दस्तावेज एवं अन्य फर्नीचर सुरक्षित रह गया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह 8:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. कार्यालय से आग की धुआं एवं लपटें निकलते देख आसपास के लोग दौड़े. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार,भूमि सुधार उप समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसी बीच अग्नि शमन की टीम घटनास्थल पर बहुत कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में भारी मात्रा में विद्युत तार, उपकरण आदि जलकर राख हो गए. हालांकि घटना में कार्यालय का दस्तावेज, टेबल, कुर्सी समेत अन्य फर्नीचर पूरी तरह से सुरक्षित बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version