इटौरा गांव के खंधे में आग लगने से कई बीघा में लगी गेहूं की फसल खाक
सदर प्रखंड अन्तर्गत सरबहदी पंचायत के इटौरा गांव मे गेहूं की खड़ी फसल मे आग लगने से कई बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी .
बिहारशरीफ. सदर प्रखंड अन्तर्गत सरबहदी पंचायत के इटौरा गांव मे गेहूं की खड़ी फसल मे आग लगने से कई बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी . इसकी सूचना नालंदा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार चन्द्रा द्वारा जिला पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी बिहारशरीफ, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को दी गयी. सूचना मिलने के पश्चात अंचल पदाधिकारी बिहार शरीफ घटना स्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटे गयीं. किसान उग्रसेन प्रसाद, धनश्याम प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद, शम्भू प्रसाद, गुड्डू कुमार, धन्नजय कुमार, विनोद प्रसाद, पप्पु प्रसाद, संदीप कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार प्रसाद, गणेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, अनुज प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, किशुन महतो , राधेश्याम प्रसाद ,सरोज प्रसाद आदि के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलने से नुकसान हुआ है. अंचल पदाधिकारी द्वारा पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया गया कि सभी किसानों का फसल नुकसान का आंकलन करने के पश्चात सरकारी प्रवधान के आलोक में मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.