सदर अस्पताल के कचरा कंपोस्ट यूनिट में लगी आग

सदर अस्पताल स्थित जीविका दीदी की रसोई के पीछे बने कचरा कंपोस्ट यूनिट में दोपहर बाद अचानक आग लग गई.आनन-फानन में अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:45 PM

बिहारशरीफ. सदर अस्पताल स्थित जीविका दीदी की रसोई के पीछे बने कचरा कंपोस्ट यूनिट में दोपहर बाद अचानक आग लग गई.आनन-फानन में अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. हालांकि इसी बीच अग्निशमन विभाग को अगलगी की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची दो छोटी-बड़ी दमकल की गाड़ियों ने कचरे की ढेर में लगे आग पर काबू पाया.कचरे की ढेर में लगी आग की वजह से धुआं यक्ष्मा केंद्र में भी चला गया, जिसकी वजह से उसके अंदर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी बिल्डिंग से निकलकर खुद को सुरक्षित करते हुए बाहर आ गए. सदर अस्पताल के अकाउंटेंट ने बताया की नशेड़ियों ने कचरे के ढेर में आग लगाई है. हालांकि तत्काल कचरे की ढेर में लगे आग पर काबू पा लिया गया है. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दो सुरक्षाकर्मी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.सदर अस्पताल कैंपस की सुरक्षा को लेकर कई गार्ड्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. बावजूद इस तरह के हादसे से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version