बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में वार्ड सदस्य रवि कुमार के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी व रोड़ेबाजी कर दहशत फैला दी जिसमें दो मवेशी जख्मी हो गये. घटना के पीछे दबंगई और रंगदारी का मामला बताया जा रहा है. गोलीबारी का आरोप अंकुश राउत और उसके गुर्गों पर लगा है. वार्ड सदस्य रवि कुमार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी उनके घर पर गोलीबारी की गई थी. वार्ड सदस्य ने रवि कुमार ने बताया कि आरोपी उनसे 20,000 रुपये की रंगदारी मांगते हैं. कोई भी सरकारी योजना जैसे टीका करण या आवास योजना का काम कराने पर उनसे यह रकम मांगी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह दावा कि आरोपियों का उनसे पारिवारिक विवाद है, पूरी तरह गलत है. उनका किसी गोतिया से कोई संबंध नहीं है. इधर, घटना के बाद सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि यह मामला पूर्व विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और छापेमारी अभियान जारी है. मामले की जांच निष्पक्षता से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है