ज़ुआफर गांव में भू माफियाओं ने की फायरिंग, एक जख्मी

नालंदा थाना क्षेत्र ज़ुआफ़र गांव शुक्रवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, लोगो में भगदड़ मच गया, दरअसल मामला जूआफर गांव में 32 एकड़ जमीन की है जिसपर किसान 80 सालों से खेती कर रहे हैं, इसी 32 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अब भू माफिया अपनी जमीन होने का दावा ठोक रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:50 PM

सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र ज़ुआफ़र गांव शुक्रवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, लोगो में भगदड़ मच गया, दरअसल मामला जूआफर गांव में 32 एकड़ जमीन की है जिसपर किसान 80 सालों से खेती कर रहे हैं, इसी 32 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अब भू माफिया अपनी जमीन होने का दावा ठोक रहे हैं. इसी जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को भू माफियाओं के द्वारा जगदीशपुर और जुआफर गांव के किसानों के द्वारा उपजाई गई दस एकड़ में लगे गेहूं की खेती पर बुलडोजर चला कर बर्बाद कर दिया. शुक्रवार को भी भूमाफियाओं के द्वारा हथियार से लैश होकर जमीन पर काम करवाने पहुंचे. किसानों ने जब इसका विरोध किया तो भू माफियाओं के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई. इतना ही नहीं भू माफियाओं ने एक एकड़ में लगे गेहूं की फसल पर बुलडोजर चलाकर फसल को बर्बाद कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक भू माफिया को गिरफ्तार किया है और दो खोखा भी बरामद किया है. ग्रामीणों ने इस जमीनी विवाद के पीछे सिलाव प्रखंड के अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल एसडीएम राजगीर अंचलाधिकारी सिलाव के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version