23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारे पहाड़ में अवैध पत्थर उठाव को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी

सदर प्रखंड के कारे गांव के समीप पहाड़ से अवैध पत्थर उठाव के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना घटी. गुरुवार की रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के ग्रामीणों के बीच भय का वातावरण बना रहा.

शेखपुरा .सदर प्रखंड के कारे गांव के समीप पहाड़ से अवैध पत्थर उठाव के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना घटी. गुरुवार की रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के ग्रामीणों के बीच भय का वातावरण बना रहा. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. वहीं घटनास्थल के समीप पुलिस के भी पहुंचने की जानकारी नहीं है. इस संबंध में बताया जाता है कि पत्थर उत्खनन में लगी कंपनियों के लीज का समय समाप्त होने के बाद वहां पहाड़ी भूखंड पर अवैध कब्जे को लेकर अक्सर कई गुट अपनी सक्रियता दिखाते हैं और इस वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर विभिन्न गुटों की भिड़ंत होते रहती है. ऐसे पहाड़ी भूखंडों में पत्थरों के उठाव पर स्थानीय बदमाशों की पैनी नजर होती है और वे उन पत्थरों का रात्रि में उठाव कर अवैध तरीके से बेचकर बड़े पैमाने पर कमाई का एक जरिया बना लेते हैं. सूत्र बताते हैं कि बृहस्पतिवार की रात इन्हीं पत्थरों के उठाव को लेकर दो गुट ने दावेदारी कर दी. दोनों गुट कारे गांव के बताए जाते हैं. दोनों गुटों की ओर से फायरिंग की घटना इसी को लेकर हुई बताई जाती है. शुक्र यह रहा कि एक गुट गोलीबारी की इस घटना के बाद वहां से हट गया. जिससे मामला शांत पड़ गया. हालांकि पहाड़ से पत्थरों के अवैध उठाव को लेकर इस तरह की गोलीबारी की घटना पहले भी सामने आती रही है.

क्या है अंदरुनी मामला

कारे गांव से सटे इस पहाड़ में पत्थर उत्खनन का लीज समाप्त होने के बाद पत्थरों का उठाव अवैध तरीके से किये जाने और इससे लाखों रुपए की कमाई करने की जुगत में पैनी निगाह रखने वाले स्थानीय बदमाश गण अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. इस संबंध में एक गुट ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए दूसरे गुट को पत्थर उठाने के एवज में प्रति टैक्टर 35 सौ रुपया देने की मांग रखी. इस डिमांड को दूसरे गुट में अस्वीकार करते हुए पैसा नहीं देने की बात कही. इसी को लेकर दोनों गुटों में एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. इसी को लेकर रात्रि में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना घटने की जानकारी है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की भनक नहीं लगी. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात्रि कारे गांव के पहाड़ी भूखण्ड में गोलीबारी के संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है और ना ही किसी के द्वारा कोई शिकायत की गई .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें