22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के भतीजे पर बाइक सवार अपराधियों ने जान मारने की नीयत से की गोलीबारी

जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के महसार पंचायत के मुखिया के भतीजे उचित कुमार यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर जान मारने की नीयत की जमकर गोलीबारी की.

शेखपुरा.

जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के महसार पंचायत के मुखिया के भतीजे उचित कुमार यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर जान मारने की नीयत की जमकर गोलीबारी की. घटना में युवक बच निकलने में सफल हुआ. जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस घटनास्थल से कारतूस का एक खोखा बरामद की है. साथ ही अपराधियों का बाइक भी बरामद करने में सफल हुई. इस बाबत पीड़ित तथा मदारी गांव निवासी उचित यादव ने बताया कि वे अपनी बाइक पर सवार होकर बीती रात्रि घर वापस लौट रहे थे. तभी दरियापुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश गण उसका पीछा करने लगे. इसी क्रम में मदारी गांव के पश्चिम सड़क पुलिया के पास डायवर्सन के समीप बाइक पर सवार अपराधी उसके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. तब तीनों बदमाश बाइक लेकर निकल भागने लगे. इसी क्रम में अपराधियों का एक काले रंग का गमछा भी घटनास्थल पर गिर गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में घटनास्थल से एक खोखा बरामद की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय थाना में जानलेवा हमले की एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा गांव निवासी टनटन यादव के पुत्र राहुल कुमार, अरियरी थाना क्षेत्र के बायबीघा गांव निवासी भोमू यादव के पुत्र प्रहलाद यादव तथा शेखपुरा नगर क्षेत्र के भिट्ठापर मौहल्ला निवासी प्रमोद महतो के पुत्र गुलशन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्त बनाए गए तीनों युवक अपराधिक चरित्र के बताए गए है. इस घटना के क्रम भागने के दौरान अपराधियों का बाइक रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमे एक बदमाश राहुल कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घायल बदमाश शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है. उन्होंने बताया कि इलाजरत बदमाश हाल में ही एक अपराधिक मामले में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर निकला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें