बिहारशरीफ. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक डीएसपी ने शुक्रवार को नाला रोड के मछली विक्रेताओं से मिलकर उन्हें बाजार समिति प्रांगण में शिफ्ट होने का आग्रह किया. मछली विक्रेताओं ने अधिकारियों को बताया कि मछली विक्रेताओं की संख्या अधिक है, जबकि बाजार समिति में जगह कम है. इसलिए वहां जाने में दिक्कत होने का बहाना बनाया गया. अधिकारियों ने मछली विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से बता दिया कि पहले आप लोग बाजार समिति में शिफ्ट हो जाइए, उसके बाद आप की सारी समस्याओं व दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा. इसके बाद भी मछली विक्रेता तरह-तरह की परेशानी अधिकारियों को बताते रहे. इसके बाद अधिकारियों ने मछली विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से बता दिया कि आप लोगों को बाजार समिति के प्रांगण में जानी ही पड़ेगा. इस संबंध में जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे की जाएगी. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि मछली मंडी के पास नाला व रोड का निर्माण कार्य किया जाना है. मछली मंडी के बाजार समिति में शिफ्ट नहीं होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. ट्रैफिक डीएसपी एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार से मछली विक्रेताओं को नाला रोड से हटाने का फिर से अभियान चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है