अवैध बालू व मिट्टी खनन करते पांच गिरफ्तार

गुरुवार की रात्रि को विहार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नकटपुरा गांव के समीप गोइठवा नदी एवं आसपास के इलाकों से मिट्टी और बालू का जेसीबी से उत्खनन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:48 PM

बिहारशरीफ़ गुरुवार की रात्रि को विहार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नकटपुरा गांव के समीप गोइठवा नदी एवं आसपास के इलाकों से मिट्टी और बालू का जेसीबी से उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद बिहार थाने की पुलिस ,क्यूआरटी और नालंदा पुलिस के अन्य पदाधिकारी, साथ में खनन विभाग के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की .छापेमारी के क्रम में पुलिस ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर सहित कुल 11 ट्रैक्टर ट्राली और तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया. अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी को जप्त कर अवैध खनन में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बिहार थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि बालू माफियाओं द्वारा पुलिस बल पर हमला कर ट्रैक्टर एवं पकड़े गए व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया ,जिस पर विहार थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी .पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरनौत थाना क्षेत्र के सतीस्थान गांव निवासी रामजी यादव का पुत्र सूरज कुमार, नवादा जिले के भाऊआर गांव निवासी प्रहलाद प्रसाद के पुत्र सुधांशु कुमार, नकटपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, काशीचक गांव निवासी बिनेसर यादव का पुत्र विलास यादव और मुरौरा डीह गांव निवासी किशोर यादव का पुत्र गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है .उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर से एक जेसीबी मशीन ,11 ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ और तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है .पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version