Loading election data...

व्यापारी से 5.35 लाख रुपये की लूट मामले में पांच शातिर धराये

दो दिन पूर्व दाल व्यवसायी के मुंशी से लखीसराय में 5 लाख 35 हजार नगदी के लूट की घटना में शेखपुरा से पांच शातिर बदमाशों को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:55 PM

शेखपुरा. दो दिन पूर्व दाल व्यवसायी के मुंशी से लखीसराय में 5 लाख 35 हजार नगदी के लूट की घटना में शेखपुरा से पांच शातिर बदमाशों को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखीसराय पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार की मध्य रात्रि को मिली. गिरफ्तार आरोपियों में शेखपुरा शहर के खांडपर मोहल्ले में किराये पर निवास कर रहे शिव महतो के पुत्र सोनू कुमार के अलावे करिहो गांव निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, जमालपुर मोहल्ले निवासी जमुना महतो के पुत्र नीतीश कुमार, कारू प्रसाद के पुत्र विमलेश कुमार, नरेश चौधरी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ रजनीश का नाम शामिल है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के यहां से लखीसराय पुलिस ने लूटी गई रकम में से 4 लाख 30 हजार नगद एवं घटना में इस्तेमाल किए गए दो बाइक तथा चार मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शैलेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को झारखंड के निजाम थाना क्षेत्र के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया. इसी के निशानदेही पर शेखपुरा पुलिस के सहयोग से अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी भी की गई है. ज्ञात हो की 2 दिन पहले सोमवार की दोपहर करीब 3:45 बजे रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लक्खीसराय – शेखपुरा सड़क स्थित सिसमा गांव के पुल के बीच सुनसान जगह पर दो बाइक से कुल 5 अपराध कर्मियों के द्वारा दाल व्यवसायी के मुंशी अरुण कुमार से 5 लाख 35 हजार नगदी भरा बैग को लूट लिया गया था. इस घटना के बाद मंगलवार को राम रामगढ़ चौक थाना में कांड संख्या 85/24 दर्ज किया गया था. इस घटना में लखीसराय एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टाउन थाना शेखपुरा के सहयोग से शेखपुरा के रहने वाले इन सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version