साइबर ठग गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

नालंदा पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर 19 फर्जी एटीएम कार्ड कार्ड, 15 फर्जी सीम कार्ड एवं अन्य सामग्री के साथ पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:02 PM

बिहारशरीफ.

नालंदा पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर 19 फर्जी एटीएम कार्ड कार्ड, 15 फर्जी सीम कार्ड एवं अन्य सामग्री के साथ पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी सदर डीएसपी नुरुल हक ने मंगलवार को यहां प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि धनुकी गांव में साइबर ठग गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा फर्जी सीम व एटीएम गिरोह के अन्य सदस्यों को पहुंचाया जा रहा है. जिस पर टीम गठित कर मानपुर स्थित धनुकी मोड़ के पास छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र पृथ्वीराज कुमार, वारसलीगंज थाना क्षेत्र सोनवर्षा निवासी उपेंद्र प्रसाद का पुत्र मोनू कुमार उर्फ आशिक एवं कमलेश प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार को 15 फर्जी सीम कार्ड ,19 फर्जी एटीएम कार्ड एवं 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि पलनी गांव निवासी सोनू चौधरी को सीम एवं एटीएम कार्ड पहुंचाने जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि पुनः सूचना के आधार पर ग्राम बड़की धनुकी स्थित बजरंग बली मंदिर के पास छापेमारी कर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मानपुर थाना क्षेत्र के गोनवा निवासी राजेन्द्र राउत के पुत्र मंटू कुमार एवं सिंगथु निवासी अशोक राउत के पुत्र प्रदीप कुमार जो कि रिश्ते में साला बहनोई है को एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, साइबर ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फेसबुक पर विज्ञापन डालकर ठगी करते थे. सोनू चौधरी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, पुअनि रविशंकर अवस्थी, सिपाही कमलेश प्रजापति, रविन्द्र कुमार, सनोज रजक सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version