सिलाव में पांच दिव्यांगों को मिला मोटराइज्ड साइकिल
स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से दिव्यांगजनों को जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को चयनित पांच दिव्यांग सिलाव प्रखंड के घोसतामा के राम रतन प्रसाद सिंह, गोरमा पंचायत के भगवानपुर के सन्नी कुमार, बड़गांव पंचायत के दामन खंधा निवासी शर्मिला कुमारी व राजगीर प्रखंड के मेयार पंचायत क्षेत्र के ननसुत बिगहा के कुंदन कुमार एवं अनिल प्रसाद को मोटराइज्ड ट्राइसायकिल एवं बज्रपात से हुए एक भैंस की मौत के लाभार्थी जगदीशपुर निवासी मंजू देवी को 37 हजार 500 रुपये का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा वितरित किया गया़
सिलाव. स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से दिव्यांगजनों को जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को चयनित पांच दिव्यांग सिलाव प्रखंड के घोसतामा के राम रतन प्रसाद सिंह, गोरमा पंचायत के भगवानपुर के सन्नी कुमार, बड़गांव पंचायत के दामन खंधा निवासी शर्मिला कुमारी व राजगीर प्रखंड के मेयार पंचायत क्षेत्र के ननसुत बिगहा के कुंदन कुमार एवं अनिल प्रसाद को मोटराइज्ड ट्राइसायकिल एवं बज्रपात से हुए एक भैंस की मौत के लाभार्थी जगदीशपुर निवासी मंजू देवी को 37 हजार 500 रुपये का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा वितरित किया गया़ प्रखंड सभागार में आयोजित इस ट्राईसाइकिल वितरण शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या इससे अधिक हो, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है. बिहार सरकार के द्वारा अब 60 प्रतिशत से कम बालों को भी मोटराइज्ड सायकिल देने की व्यवस्था की गई है. योजना से लाभान्वित होकर दिव्यांग भी घर से निकलकर ट्राई साइकिल के माध्यम से पढ़ाई अथवा व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से दिव्यांगजनो को यह लाभ मिला है जिससे इनकी आर्थिक विकास में भी काफी मददगार होगी़ इस दौरान सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने पांव एवं हाथों से कमजोर एक दिव्यांग को चाभी देते हुए कहा कि मोटराइज्ड सायकिल के जरूरी है कि मेडिकल फिटनेस की जांच हो. विना मेडिकल फिटनेश बाले को साइकिल देने से दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी़ इस अवसर पर विधायक कौशल किशोर,,बीड़ीओ प्रहलाद कुमार, सीओ आकाशदीप सिन्हा, जदयू नेता धनंजय देव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह,रं जीत मुखिया, पंकज कुमार, मिंटू चौधरी, भाजपा नेता बबलू सिंह, कुमार राहुल ,मुकेश चंद्रबंशी व छोटे सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है