भूमि विवाद में मारपीट, पांच घायल
जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में दलान की भूमि के विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए.
शेखपुरा. जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में दलान की भूमि के विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए. घटना में एक पक्ष से 2 तथा दूसरे पक्ष से 3 लोग घायल हो गए. घटना के दौरान दोनो तरफ से जमकर लाठियां चली ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान एक पक्ष की ओर से नवलेश यादव की पत्नी रिंकू देवी और उसका पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है. जबकि दूसरी ओर से नवलेश यादव के बड़े भाई गजानंद यादव, उसकी पत्नी मीना देवी और पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में की गई. इस बाबत नवलेश यादव ने कहा कि मेरे बड़े भाई मेरे हिस्से का जमीन बेचकर पैसे रख लिया और दलान पर भी जाने से मना कर रहा है,मेरे बड़े भाई का कहना है कि दलान पर तुम्हारा हिस्से का जमीन नहीं है. जबकि मेरे हिस्से का जमीन है. उसके बावजूद भी दलान पर जाने से रोक लगा रहा है .वहीं गजानंद यादव ने बताया कि भाई द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया गया है. उन लोगों ने घर पर चढ़कर लाठी और डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में और मेरी पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है. मामले की जांच हेतु घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है