Loading election data...

वाहन चोर गिरोह के पांच लुटेरे धराये हथियार व लूटे गये वाहन बरामद

रहुई थाने की पुलिस ने नशा खिलाकर वाहन लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:48 PM

रहुई. रहुई थाने की पुलिस ने नशा खिलाकर वाहन लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी टू संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को रहुई थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि मंदिरपुर मोड़ के आसपास उजले रंग के चारपहिया वाहन पर चार-पांच लड़के संदिग्ध अवस्था में आपस में बात कर रहे हैं. सभी गुरुवार की रात में वाहन लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की तलाशी की जाने लगी. इसी क्रम में एक उजले रंग का चारपहिया वाहन मंदिरपुर मोड़ के तरफ से आ रहा था, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन को भागने लगा. इस क्रम में पुलिस द्वारा पीछा करते हुए भेंडा मोड़ के पास इस वाहन को पकड़ा गया. वाहन की विधिवत तलाशी में दो पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किये गये, जबकि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ एवं निशानदेही पर विभिन्न जगहों से पूर्व में लूटे गये तीन इ-रिक्शा, चार बड़ी बैट्री, चार मोबाइल फोन समेत कई सामान को जब्त किया गया. मौके पर गिरफ्तार पांच अपराधियों की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव निवासी गनौरी राम के पुत्र चंदन कुमार, पटना जिले के बाढ़ थाने के बाढ़ स्टेशन रोड के गोपाल प्रसाद के पुत्र चंदन साव, बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनी चक गांव निवासी वेणु प्रसाद के पुत्र राजा कुमार, शंभू प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार एवं स्व. कृष्णा प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों में दर्ज टोटो लूटकांड का खुलासा भी किया गया है. लूटे गये तीन इ-रिक्शा की बरामदगी की गयी है. लूटे गये वाहनों को दूसरी जगह बेच देते थे यह एक अंतरजिला संगठित गिरोह है. सरगना चंदन कुमार द्वारा भाड़े पर बुक कर सुनसान स्थान पर चालक को बेहोश कर टोटो लूट कर दूसरे क्षेत्र में जाकर बेच दिया जाता था. सदस्य पूरी तैयारी के साथ वहां हथियार और नशे के सामान के साथ घटना को अंजाम दे रहे थे. इनकी योजना इसी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की थी. छापेमारी में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालिब, बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार व थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version