अरियरी में पांच स्मार्ट मीटर लगा , 18 हजार है लक्ष्य

अरियरी प्रखंड क्षेत्र में 18 हजार विधुत स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. प्रखंड क्षेत्र में अब तक पांच हजार सम्राट मीटर लगाए जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:26 PM

अरियरी. अरियरी प्रखंड क्षेत्र में 18 हजार विधुत स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. प्रखंड क्षेत्र में अब तक पांच हजार सम्राट मीटर लगाए जा चुके हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिये बेहद ही सुविधा जनक है. इसमें मीटर के जरिए उपभोक्ताओं के अत्यधिक बिल आने की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो जायगी. उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट मीटर बिलकुल मोबाइल की तरह प्रीपेड है. जिससे उपभोक्ता जितना बिजली खपत करेंगे उसके अनुरूप राशि खर्च होगी. इसकी जानकारी भी उपभोक्ताओं को मोबाइल के जरिए एप के माध्यम से मिलती रहेगी. बिजली के उपभोक्ता अपनी मर्जी से चाहें जितनी राशि हो उसके अनुसार रिचार्ज करा सकते हैं. अरियरी प्रखंड के देवपुरी गांव में उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करने वाले ग्रामीणों को इनकी सुविधा के बारे में जानकारी दी . इससे संतुष्ट होकर सभी उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाए जाने को तैयार हो गए. इस मौके पर कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार, एसटीएफ निशांत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version