जनवितरण दुकानों की जांच में खामियां उजागर

जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अनियमितताएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जांच के बाद कई गंभीर मामले सामने आते रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:39 PM
an image

बिहारशरीफ. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अनियमितताएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जांच के बाद कई गंभीर मामले सामने आते रहे हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा शनिवार को बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 (बैगनाबाद) एवं वार्ड संख्या – 31 में अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों की जांच की गई. जांच के क्रम में वार्ड संख्या 29 में अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता दीपक कुमार एवं विजयानंद चौधरी की दुकानों की जांच की गयी. वार्ड संख्या- 29 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार की दुकान की भी जांच की गई है. इन जन वितरण प्रणाली की दुकानों की स्टॉक की जांच में गडबड़ी पाई गई है. इनमें पॉश मशीन में अंकित स्टॉक से अधिक भंडारण पाया गया. इस संबंध में संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कारवाई के लिए आपूर्ति निरीक्षक बिहारशरीफ को निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार वार्ड संख्या- 31 में अवस्थित ओम प्रकाश चौधरी की जन वितरण प्रणाली दुकान की भी जांच की गयी. जांच के क्रम में दुकान बंद पाया गया. इस संबंध में संबंधित विक्रेता को स्पष्टीकरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version