Loading election data...

हरोहर नदी में उफान से बाढ़ की आशंका, प्रशासन अलर्ट

गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण घाटकुसुम्भा प्रखंड की हरोहर नदी उफान पर है. इससे घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाओं के मदेनजर जिला प्रशासन ने इस इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:37 PM

शेखपुरा. गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण घाटकुसुम्भा प्रखंड की हरोहर नदी उफान पर है. इससे घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाओं के मदेनजर जिला प्रशासन ने इस इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. शुक्रवार को एडीएम सियाराम सिंह,एसडीओ राहुल सिन्हा,एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सौरभ भारती,घाटकुसुम्भा प्रखंड के बीडीओ और सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया की हरोहर नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है. जिससे पानापुर और डीहकुसुंभा पंचायत मुख्य रूप से प्रभावित होने की आशंका है. इसे देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखने को बोला गया है. वहीं ,निचले स्तर पर बसे कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है.जिससे लोगों को घर में रहने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है. कई विद्यालयों के परिसर में घुसा पानी: जांच में पाया गया की प्राथमिक विद्यालय,धानुक टोला ,घाटकुसुंभा , प्राथमिक विद्यालय सुजावलपुर , उच्च मध्य विद्यालय,पानापुर के प्रांगण में नदी का पानी अंदर आ गया है. जिससे की विद्यालय में पठन -पाठन प्रभावित हुआ है. साथ ही संभावित खतरे को भी ध्यान में रखते हुए एतियाती कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है. कुछ घरों के आस पास भी पानी भर गया है. परंतु आवागमन में परेशानी लोगों को ज्यादा नही हो रही है. कार्यपालक अभियंता,जल संसाधन को नदी के तटबंधों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा है. साथ ही जरूरत पढ़ने पर सामुदायिक किचन एवम अन्य राहत सामग्रियों के वितरण हेतु भी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को तैयार रहने को कहा गया है. पशुपालन पदाधिकारी को जानवरों के लिए भी कैंप की व्यवस्था करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है.पिछले बार वर्ष 2021 के सितंबर माह में यहां जलजामव हुआ था. बटोरा गांव के एक दर्जन घरों में घुसा पानी: घाटकुसुम्भा प्रखंड के बटोरा गांव के एक दर्जन घरों में पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में रालोमो के जिलाअध्यक्ष पप्पू राज मंडल ने बताया कि निचले क्षेत्र में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. किराना दुकानदार राजाराम प्रसाद का किराना दूकान में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को खाने –पीने,रहने,सोने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version