Loading election data...

पटना से पहुंचे उड़नदस्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण, जुटाये साक्ष्य

नियमों को ताक पर रखकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में मनमानी तरीके से किए जा रहे कार्यों पर अब नकेल कसने की संभावना जग गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:01 PM

शेखपुरा. नियमों को ताक पर रखकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में मनमानी तरीके से किए जा रहे कार्यों पर अब नकेल कसने की संभावना जग गयी है. इसके अलावा गड़बड़ी करने वाले अभियंता और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भूमिका तैयार होनी शुरू हो गई है. जल जीवन हरियाली योजना में स्थानीय ग्रामीणों की कथित गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार के दिन जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम पटना से यहां पहुंची. टीम द्वारा ग्रामीणों की शिकायत की पूरी तरह जांच की गई. मौके पर मौजूद लोगों से साक्ष्य इकट्ठा करने के अलावा टीम द्वारा प्राक्कलन के अनुसार किए गए कार्यों की मापी की गई. इस संबंध में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के पूर्व उड़नदस्ता के टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्य के समीक्षा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उड़नदस्ता के द्वारा बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के जल जीवन हरियाली योजना के तहत किये जा रहे तेउस और तोयगढ़ गांव स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण और स्थानीय लोगों से संपर्क कर साक्ष्य जुटाए गए. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया की उड़ान रास्ता टीम का नेतृत्व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता शशि भूषण चौधरी कर रहे थे. उनके साथ विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रिय रंजन, कनीय अभियंता सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार शामिल थे. इस संबंध में टीम द्वारा निरीक्षण और जांच के क्रम में किसी गड़बड़ी के पाए जाने के मामले में जानकारी देने से मना कर दिया. टीम के अभियंताओं ने बताया कि स्थलीय जांच के बाद पटना जाकर इस योजना के उपलब्ध अभिलेखों से मिलान के बाद किसी प्रकार का अंतिम निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि इसके पूर्व जल संसाधन विभाग के द्वारा यहां स्थानीय कार्यपालक अभियंता से ग्रामीणों की इन शिकायतों के संबंध में सभी अभिलेखों की मांग की गयी थी. लेकिन, कई पत्राचार के बाद भी स्थानीय लघु सिंचाई विभाग द्वारा अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने के बाद वहां से विभाग द्वारा उड़नदस्ता टीम गठित कर मौके पर जांच और निरीक्षण के लिए भेजा गया. इन दो तालाबों के अलावे और भी कई तालाब के संबंध में शिकायत विभाग के पास लंबित है. जिस पर भी आगे जांच के बाद कठोर कार्रवाई किए जाने की संभावना बनती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version