महाबोधि कॉलेज में शैक्षणिक भवन का शिलान्यास

नालंदा स्थित महाबोधि काॅलेज परिसर में महाविद्यालय मद से काॅलेज के संस्थापक शिव नंदन प्रसाद केसरी जी के नाम पर शैक्षणिक भवन का निर्माण को लेकर विहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा भवन का शिलान्यास किया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:16 PM

सिलाव. नालंदा स्थित महाबोधि काॅलेज परिसर में महाविद्यालय मद से काॅलेज के संस्थापक शिव नंदन प्रसाद केसरी जी के नाम पर शैक्षणिक भवन का निर्माण को लेकर विहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा भवन का शिलान्यास किया गया, इस दौरान बिहार शरीफ एमपीएस काॅलेज के प्रचार्य डा महेन्द्र कुमार, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डा संजय कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डा आर के सिहं, महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार ,एन सी ई आर टी के पूर्व निर्देशक मंजू लाल मौजूद थे, इन लोगों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया, इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की महाबोधि महाविद्यालय दिन प्रति दिन अपने उचाईयों की ओर बढ रहा है, इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में यहाँ छात्र छात्रा शिक्षा ग्रहण कर रहे है, यहाँ के शिक्षक काफी मेहनती हैं बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही नही करते हैं जिसके कारण आज महाबोधि महाविद्यालय का रिजल्ट बहुत अच्छा होता है, उन्होंने कहा की महाविद्यालय में एक शैक्षणिक भवन की आवश्यकता थी जिसका शिलान्यास आज रखा गया है, उन्होंने शिक्षकों से कहा की जहाँ जहाँ खाली जगह है जहाँ कोई काम नहीं किया जा सकता है बैसे जगहों पर पेड़ जरूर लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version