जिले के तीन पैक्सों में गोदामों का किया शिलान्यास
बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने जिले के पैक्सों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन पंचायत पैक्सों में 2500 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले पैक्स गोदामों का शिलान्यास रखा.
बिहारशरीफ. बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने जिले के पैक्सों की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन पंचायत पैक्सों में 2500 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले पैक्स गोदामों का शिलान्यास रखा. इसमें बेन प्रखंड के बारा पैक्स में 1000 मीट्रिक टन, थरथरी प्रखंड के नारायणपुर पैक्स में 500 मीट्रिक टन तथा नगरनौसा प्रखंड के कैला पैक्स में 1000 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले पैक्स गोदामों का शिलान्यास रखा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सहकारिता का अर्थ एक दूसरे से मिलजुल कर कार्य करना है. भारत देश में विशेष रूप से बिहार राज्य में सहकारिता के विकास की असीम संभावनाएं हैं. राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को 1 मठ पर लाकर सामूहिक रूप से लाभान्वित करने के लिए सहकारिता एक सशक्त माध्यम है सरकार के द्वारा किसानों के द्वारा उपजाई गए अनाजों का उचित मूल्य दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. पैक्सों तथा व्यापार मंडलों के द्वारा हर वर्ष अधिप्राप्ति कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति के साथ-साथ मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना””””””””, आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, कॉमन सर्विस सेंटर के साथ-साथ पैक्सों के माध्यम से जन औषधि केंद्र आदि खोले जा रहे हैं. इससे किसान तथा ग्रामीण लाभान्वित होंगे. नालंदा जिला में कल 249 पैक्स””””””””, 14 व्यापार मंडल सहित कुल 502 समितियां निबाधित है. जिनके माध्यम से ग्रामीणों तथा किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है. जिले में भंडारण संवर्धन के लिए 58 गोदाम के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. इनमें 45 गोदाम पूर्ण हो चुके हैं. 13 गोदाम का निर्माण जारी है. इसी प्रकार जिले में 22 राइस मिल में से 17 राइस मिल कार्यरत है. दो पैक्सों का चयन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए भी किया गया है. इस अवसर पर नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह विधायक जितेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार, चंद्रमणि प्रसाद, रंजीत कुमार सहित बैंक के निदेशक व कई पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है