दो डॉक्टरों समेत चार कर्मी पाये गये अनुपस्थित, वेतन पर रोक

सिविल सर्जंन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले के चार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टर समेत चार स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब पाये गये. अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मियों से जवाब तलब करते हुए अनुपस्थित अवधि के वेतन भूगतान पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:49 PM

बिहारशरीफ. सिविल सर्जंन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले के चार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टर समेत चार स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब पाये गये. अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मियों से जवाब तलब करते हुए अनुपस्थित अवधि के वेतन भूगतान पर रोक लगा दी है. सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि नूरसराय के दहपर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सुबह साढ़े ग्यारह बजे निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर चार स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर तैनात पाये गये. निरीक्षण के दौरान दस मरीजों को देखा गया था. ओपीडी में 55 प्रकार की दवा उपलब्ध पायी गयी. इस अस्पताल में कोई चिकित्सक तैनात नहीं हैं. सीएस डॉ. सिंह ने नूरसराय पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि वहां पर तुरंत चिकित्सा पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि बेन पीएचसी के अरावां सब सेंटर का निरीक्षण दोपहर बारह बजे किया गया. इस दौरान एएनएम श्रीमती मीना कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. इस संबंध में सीएचओ ने बताया कि एएनएम मीना कुमारी ग्राम लेलीननगर में सर्वे का कार्य करने गयी हैं. ओपीडी में 55 तरह की दवा थी.

सीएस ने बताया कि इसी तरह बेन पीएचसी का दोपहर साढ़े बारह बजे निरीक्षण किया. निरीक्षण के वक्त एएनएम श्रीमती दीपा रानी अनुपस्थित पायी गयीं. साथ निरीक्षण के दौरान ओपीडी में 33 रोगियों का इलाज किया जा चुका था. ओपीडी में 66 तथा आइपीडी में 52 तरह की दवाइयां थीं.

परवलपुर में दो डॉक्टर पाये गये अनुपस्थित

सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि परवलपुर पीएचसी का दोपहर 1.10 मिनट पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवकाश पर पाये गये. डॉ. गौतम 9 से लेकर 11 जुलाई तक अनुपस्थित व डॉ. विजय कुमार सिंहा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये.यहां पर सीबीसी मशीन खराब पायी गयी. जिसे जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया. सीएस ने अस्पताल के नये भवन में बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. सीएस ने कहा कि संबंधित प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अनुपस्थित लोगों से शोकॉज का जवाब लेकर मणतव्य के साथ भेजें. इस दौरान अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version