22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों की टक्कर में चार जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के समीप बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर दोमुंहा पुल पर सवारी गाड़ी व स्कार्पियो के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

बिंद . थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के समीप बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर दोमुंहा पुल पर सवारी गाड़ी व स्कार्पियो के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी में नवादा जिला अंतर्गत वारसलीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी परमेश्वर चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौधरी, स्व जागो चौधरी का 48 वर्षीय पुत्र विजय चौधरी, स्व हरि चौधरी का 66 वर्षीय पुत्र परमेश्वर चौधरी व मानपुर थाना क्षेत्र के पोरहा गाँव निवासी आशे चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र टुनटुन चौधरी शमिल है. घटना के जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा डॉयल 112 व स्थानीय पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी जख्मियों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो शेखपुरा से बाढ़ जा रहा था. वही सवारी वाहन बिपिन चौधरी का पुत्र राजवीर व रंजीत कुमार का मुण्डल कार्य करा कर वापस बाढ़ से वारसलीगंज के शाहपुर लौट रहा था. तभी ताजनीपुर गांव के पास दोमुंहा पुल के पर सवारी वाहन व स्कार्पियो में आमने सामने टक्कर हो गई. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर थाने लाई गई है. सवारी गाड़ी का चालक वारसलीगंज निवासी स्व महेश्वर सिंह पुत्र धनंजय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है और आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें