अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे में चार ने गंवायी जान
जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार का फिर कहर दिखा जिसमें वाहनों की चपेट में आये एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गयी.
बिहारशरीफ / इसलामपुर. जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार का फिर कहर दिखा जिसमें वाहनों की चपेट में आये एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गयी. हादसे के बाद गांव से लेकर सदर अस्पताल में शवों के पोस्टमार्टम कराने के दौरान कोहराम मचा रहा. इस दौरान गांव टोले की महिलाएं व परिवार के सदस्य रोते-बिलखते परिजन को ढ़ांढस देते रहे. पूरा अस्पताल परिजनों के चित्कार से गूंज उठा जिसे देख आसपास के लोग भी गम में डूबे जा रहे थे. इस दौरान संबंधित थानों से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी शवों का पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पूरा करते दिखे और घटना की प्राथमिकी परिजनों के बयान पर दर्ज की. सड़क हादसे की घटना जिले के दीपनगर थाना, खुदागंज व बेना थाना क्षेत्र में घटी. गांव के समीप ही अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत : वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की घटना बिहारशरीफ. वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी स्वर्गीय हर्षित सिंह के 62 वर्षीय पुत्र विनय सिंह के रूप में की गई है. मृतक के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि उसके पिता सोमवार की शाम गांव के बाहर हरनौत चंडी मार्ग के किनारे खड़े थे. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े. मौके पर पहुंचने से पहले गाड़ी वहां से फरार हो चुकी थी.आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. और कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. गवाही देने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 बख्तियारपुर रजौली मुख्य मार्ग पर सुधा दुग्ध फैक्ट्री के समीप बाइक की टक्कर में महिला की मौत हो गई. मृतका नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनौल गांव निवासी मुद्रिका प्रसाद की 48 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी है. परिजनों ने बताया कि 2022 में महिला की पुत्री निभा की शादी पावापुरी ओपी के दुर्गापुर गांव में हुई थी. जिसकी दहेज की खातिर हत्या कर दी गई थी. इसका मामला न्यायालय में चल रहा है. इसी मामले में वह गवाही देने के लिए बिहारशरीफ आ रही थी. सुधा दुग्ध फैक्ट्री के समीप वह बस से उतरकर शौच को जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी हालत में महिला को 112 वाहन की पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि फरार बाइक सवार की पहचान की कोशिश की जा रही है. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के समीप एनएच 20 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ी पर गांव निवासी स्वर्गीय इंद्र मिस्त्री का 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है. परिजनों ने बताया कि गांव से किसी काम से बिहारशरीफ आ रहा था. इसी दौरान ट्रक ने डीटीओ ऑफिस के समीप ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसा के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लगा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी ट्रैफिक थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि ट्रक को स्थानीय थाना द्वारा जप्त कर लिया गया है . अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के बनवाग हाइस्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के गढ्ढे मे पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक नालन्दा जिला के बेन थाना क्षेत्र के धोवड़ी गांव निवासी कुकू कुमार बताया जाता हैं. घटना के संबंध में खोदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर साइड पर से बेन की ओर जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है