स्टेट हाईवे से खेल परिसर तक बनेगा फोरलेन
स्टेट हाईवे - 71 से अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर के प्रवेश द्वार तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा़
राजगीऱ स्टेट हाईवे – 71 से अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर के प्रवेश द्वार तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। 1.35 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर 21 करोड़ 45 लाख आठ हजार खर्च किए जाएंगे़ वर्तमान में यहां सिंगल रोड बनाया जा रहा है। सिंगल रोड बनने के कारण वाहनों के आने-जाने में काफी फजीहत हो सकती थी़ इसीलिए सरकार ने इस पहुंच पथ को फोरलेन में तब्दील करने का निर्णय लिया है. पहले इस सड़क की ऊंचाई भी जरूरत से कम थी. लेकिन बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह अंतरिम कुलपति रजनीकांत के पहल से सड़क की ऊंचाई अपेक्षित की गई है. इसी तरह ब्रह्मकुंड क्षेत्र के सरस्वती नदी पर बनी पहले के दोनों पुलों को मरम्मत करने के लिए 93 लाख 46 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं. हालांकि इस पुल की मरम्मत 2023 में ही मलमास मेला के दौरान की गई है. फिर भी इसके मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है