जिले के चार मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा विगत पांच सितंबर को पटना में बिहार राज्य खेल सम्मान का आयोजन किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:34 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा विगत पांच सितंबर को पटना में बिहार राज्य खेल सम्मान का आयोजन किया गया था. इसमें अन्य खिलाड़ियों के साथ- साथ जिले के मार्शल आर्ट के भी चार खिलाडियो को सम्मानित किया गया है. सम्मान पाने वाले खिलाड़ी मुस्कान कुमारी तथा जाह्नवी को 50- 50 हजार रू जबकि अस्मिता कुमारी और आरूष राज को 30- 30 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की गई है. खिलाडियो को यह सम्मान पूर्व में हासिल उपलब्धि के आधार पर मिला है .ये सभी खिलाड़ी 11वीं पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता रह चुके हैं. संस्थान के संस्थापक सह महासचिव पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नालंदा राकेश राज तथा अध्यक्ष डॉ रवि चंद कुमार सहित जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, डॉ राजीव कुमार रंजन, ऋषिकेश कुमार, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रणजीत सिंह, शारीरिक शिक्षक सुबोध कुमार, रौशन कुमार एवं अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version