अस्थावां . रविवार को बाढ़ के उमानाथ में नाव हादसा मेंए चार लोगों के डूब जाने से अस्थावां के मालती गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस ्ह्रदय विदारक घटना से पूरा गांव गमगीन है. मृतक के परिजनों की चीत्कार से सारे ग्रामीण स्तब्ध हैं. रविवार की सुबह इस गांव से 17 लोग गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ के उमानाथ गये हुए थे. गंगा स्नान करने के दौरान बीच धार में नाव के अचानक पलट जाने से सभी 17 लोग डूब गये लेकिन किसी तरह से 13 लोग तैरकर अपनी जान बचायी जबकि चार अन्य लोग गंगा की तेज धारा में बह गये. बताया जाता है कि श्राद्ध कर्म के बाद गंगा स्नान को लेकर बाढ़ उमानाथ स्नान करने गए थे . एक ही परिवार के 17 सदस्य नाव पर सवार हुए थे. परिजन ने बताया कि अपनी मां का श्राद्ध कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न होने के बाद रविवार को सभी परिवार गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ गए थे. सभी लोग एक ही नाव पर सवार होकर गंगा के पार करने के लिए सवार हुए थे कि ज्योंहि नाव बीच गंगा में पहुंची तो नाव डगमगाने लगी और नाव डूब गयी. नाव को डूबते हुए वहां पर मौजूद नाविकों ने अपनी-अपनी नाव को लेकर बचाने को लेकर दौड़ गये. सत्रह लोगों में से 13 लोग को बचाया गया . बाकी चार लोग लापता हो गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं पता चल सका. नाब डूबने की खबर प्रशासन को मिलते ही एनडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन करनी शुरू की. लेकिन अभी तक परिवार के चार सदस्यों का पता नहीं चल सका है. लापता होने बालो में मालती गांव निवासी स्व कमलेश प्रसाद के 62 वर्षीय पुत्र अवधेश प्रसाद एनएचएआई आरओ ,स्व विजय प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी , कमलबिघा गांव निवासी हरदेव प्रसाद के लगभग 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार भगना (उत्तरीधारक) ,पश्चिम बंगाल के बारानपुर सेल प्लांट में कार्यरत के कमलबिघा गांव निवासी हरदेव प्रसाद शामिल है .
हतप्रभ हैं गांव के लोग –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है