प्राणपुर गांव में टांगी से चार लोगों को किया जख्मी
जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप एक पक्ष के लोगों ने टांगी से वार कर दूसरे पक्ष के चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया.
शेखपुरा. जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप एक पक्ष के लोगों ने टांगी से वार कर दूसरे पक्ष के चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना में घायल लोगो को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान महेंद्र महतो के पुत्र प्रमोद महतो, मनीष कुमार उर्फ मनी कुमार, अजय कुमार तथा महेंद्र महतो के रूप में की गई है. इस बाबत घायल अजय कुमार ने बताया कि इस घटना को प्राणपुर गांव के टालो महतो, महेंद्र महतो, महेश महतो, शेखर महतो सहित अन्य धारदार टांगी तथा लाठी-डंडों से वार कर सभी को घायल कर दिया. उसने बताया कि उसके पिता प्रमोद महतो अपने स्मार्टफोन की मरम्मती हेतु एक माह पूर्व प्राणपुर निवासी और मरम्मतिकर्ता महेश महतो को दिया था. रूपयों की कमी रहने के कारण एक महीना बाद आज महेश महतो के दुकान पर अपना मोबाइल लाने उसके पिता गए तो दुकानदार उलझ पड़ा. एक माह बिल्म्ब से आने पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि पहले क्यों नही आया. ज्यादा दिन बीत जाने के कारण मोबाइल को बेच दिया. इसके साथ ही मोबाइल देने से साफ इंकार किया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और अभियुक्तों ने हमला बोलकर घटना को अंजाम दिया. इस बाबत बाऊघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मारपीट की घटना में दोनो तरफ से 3-3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है