13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के कामता गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हिलसा. थाना क्षेत्र के कामता गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी में कामता गांव निवास स्व: रामलखन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र गिरी शर्मा, गिरी शर्मा के 65 वर्षीय पत्नी किरण देवी,एवं रामलखन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विभांश कुमार ठाकुर उर्फ मुधुरेश शर्मा एवं 40 वर्षीय पुत्र अभिषेक अनुराग उर्फ लल्लू शामिल हैं. जख्मी के परिजन ने बताया कि स्व: राम लखन सिंह के चार पुत्र हैं. जिसमें गिरी शर्मा एवं दो भाई सुनील कुमार एवं सतीश कुमार से संपत्ति का विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह को दोनों गुटों के बीच कहा – सुनी होते होते अचानक लाठी डंडा से मारपीट होने लगा जिसमें एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. विभांश कुमार ठाकुर उर्फ मुधुरेश शर्मा भूतपूर्व सैनिक है जो वर्तमान में नगरनौसा थाना में 112 पुलिस वाहन में पदस्थापित है. जबकि अभिषेक अनुराग उर्फ लल्लू पटना नगर निगम के कार्यपालक सहायक है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया की घटना की सूचना दिया गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel