14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट 14 जून तक

माई आधार पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है. 14 जून के बाद आधार पर में लोगों को अपना पहचान और एड्रेस अपडेट करने के लिए फीस चुकाना होगा.

बिहारशरीफ. माई आधार पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है. 14 जून के बाद आधार पर में लोगों को अपना पहचान और एड्रेस अपडेट करने के लिए फीस चुकाना होगा. यूआईएआई के बेवसाइट के अनुसार पहले 14 मार्च 2024 तक फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा की तिथि रखी थी, लेकिन बाद में 14 जून तक बढ़ा दी गयी है. डूप्लिकेशन और फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को समय-समय पर आधार में अपडेट करना चाहिए. इनरोल रेगुलेशन 2016 के अनुसार प्रत्येक दस साल में आइडेंटी प्रुफ और एड्रेस अपडेट करना चाहिए. यहीं नियम ब्यू आधार कार्ड पर भी लागू होता है. यह स्मार्ट मोबाइल में माई आधार पोर्टल या ऑफलाइन में आधार सेंटर जाकर बायोमेट्रिक अपडेट किया जा सकता है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल या ब्लू आधार बनता है. आधार होल्डर अपने नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट करवा सकते हैं. ऑफलाइन होता है बायोमेट्रिक अपडेटेशन-

बायोमेट्रिक जानकारी जैसे हाथों की अंगुलियों के स्कैन, आंखों की पुतलियों के स्कैन और फोटोग्राफ को आप स्वयं ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते. इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा. आधार कार्ड में पता और पहचान अपडेट कराने के प्रूफ में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, मार्कशीट, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बिजली या गैस बिल, मैरिज सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं. जिले के बीस प्रखंड मुख्यालय, तीनों अनुमंडल कार्यालय, सभी नगर निकाय कार्यालय में कुल 30 स्थानों में आधार सेंटर बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों को आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ स्कूलों में भी यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जहां 14 जून तक आधार अपडेट फ्री में कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें