तीनमुहानी पर नहीं फेंके जायेंगे कचरा

नगर परिषद शेखपुरा के तीनमुहानी पर कचरा फेंकने की व्यवस्था पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां कचरे की ढेर से निकलने वाले बदबू को रोकने के लिए मिट्टी भरने का भी कार्य किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:05 PM

शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा के तीनमुहानी पर कचरा फेंकने की व्यवस्था पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां कचरे की ढेर से निकलने वाले बदबू को रोकने के लिए मिट्टी भरने का भी कार्य किया गया है. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर के इस खबर के बाद हरकत में आए नगर प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि कुछ सफाई कर्मियों के द्वारा वहां कचरा फेंकने की शिकायतें मिल रही थी. इसके साथ ही फेंके गए कचरे में आज भी लगाया जा रहा था. इसे जनहित में देखते हुए वहां कचरा फेंकने पर रोक लगा दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास में मोहनी से रतोईया घाट की ओर जाने वाली पैन में नाले का निर्माण किया गया था. एन एच 333 ए के किनारे नाला निर्माण के बाद वहां सड़क से नाले के बीच गड्ढे की स्थिति थी. उस गड्ढे को भरने के नाम पर सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा फेंका जा रहा था. इतना ही नहीं उस कचरे में आग लगने से 24 घंटे जहरीले धुंआ निकल रही थी. वहां बसी आबादी को जहरीले धुएं से काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही मॉर्निंग एवं इवनिंग वाक में निकलने वाले लोगों को भी बदबू और धुएं से परेशानी हो रही थी. कई माह से जारी समस्या को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था. शेखपुरा शहर में सफाई के बाद कचरा प्रबंधन के लिए नगर परिषद के महादेव नगर मोहल्ले में डंपिंग यार्ड है. लेकिन आए दिन सफाई कर्मियों के द्वारा जहां-तहां गड्ढे में कचरे को फेंक कर उसे जलाने की व्यवस्था देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की कागजी खानापूर्ति के साथ पर्यावरण से खिलवाड़ को लेकर आज तक जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version