शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शेखपुरा जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने अधिकारियों के साथ गगौर पंचायत का जायजा लिया. पंचायत में चल रही तैयारी का जायजा लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक के साथ एडीएम सियाराम सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर राजेश रंजन, घाटकुसुम्भा बीडीओ मोहम्मद एजाज आलम सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान वहां बनने वाले हेलीपैड, पार्किंग, पंचायत सरकार भवन, राजीव भवन, तालाब, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द के निर्माण को देखा गय. उन्होने कार्यक्रम के दौरान वहां लगाये जाने वाले स्टॉल स्थल का भी निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा वहां के सड़क एवं नली-गली निर्माण निर्माण को भी देखा गया. मुख्यमंत्री के आगमन की चल रही तैयारी को लेकर मौके पर कई दिशा निर्देश भी दिए गए. इस मौके पर जदयू नेता नरसिंह महतो, ललन प्रसाद ,राहुल कुमार, मनोज राम, मनीष कुमार, मुखिया पति दिनेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है