नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवती की हुई मौत

चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरामा गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवती की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:36 PM
an image

हिलसा.

चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरामा गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. मृतका की पहचान जानकी पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि सुधा अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गयी थी. तभी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगी. डूबते देख सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लोग दौड़े. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवती को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन इसके पूर्व पानी में डूबने से युवती की मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवती के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

मजदूर की कौड़िहारी नदी में डूबने से मौत : चेवाड़ा.

प्रखंड के एकरामा गांव के एक 56 वर्षीय मजदूर बाली मांझी की मौत पानी से भरे कौड़िहारी नदी में डूबने से हो गई. मृतक एकरामा गांव निवासी भट्टू मांझी का पुत्र बताया गया है. मृतक धान का मोरी उखाड़ने के लिए नदी के उस पार खेत जा रहा था. इसी बीच नदी में ज्यादा पानी होने के कारण वह नदी पार करने के दौरान डूब गया. बाद में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने मृतक के शव को नदी से निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद चेवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा. मृतक अपने पीछे विधवा कांता देवी और इकलौता पुत्र राजेश मांझी को छोड़ गया है. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना की खबर मिलने के बाद पंचायत के मुखिया हरिनंदन सिंह मृतक के घर पहुंचकर आश्रित परिवार वालों से मिलकर ढाढस बंधाया. साथ ही कबीर अंतेष्टि योजना की सरकारी राशि शव के दाह संस्कार हेतु प्रदान किया. मुखिया ने मृतक के आश्रित परिवार को सरकारी सहायता राशि देने की मांग जिला प्रशासन से की है. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया॰ सभी का रोते रोते बुरा हाल हो गया हैं. गांव में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version