डेंटल कॉलेज में बिल्डिंग की लिफ्ट में घंटों फंसी रही बच्ची
प्रखंड के भागन बिगहा डेंटल कॉलेज सह अस्पताल में एडमिन और गार्ड की लापरवाही के कारण एक बड़ा घटना होते बच गए.
रहुई. प्रखंड के भागन बिगहा डेंटल कॉलेज सह अस्पताल में एडमिन और गार्ड की लापरवाही के कारण एक बड़ा घटना होते बच गए. मामला रविवार की शाम चार बजे की है, जहां कॉलेज परिसर के डॉक्टर्स आवास के बिल्डिंग में एक 10 वर्षीय बच्ची खेलते खेलते गुम हो गई. जहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब बच्ची कहीं नहीं दिखी तो परिजन काफी खोजबीन करने लगे. घंटों देर तक बच्ची की इधर से उधर खोजते रहे लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. उसके बाद शाम 7 बजे वेना थाना के पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वेना थाना के थानाध्यक्ष दलबल के साथ डेंटल कॉलेज परिसर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन करने लगे. जहां घंटो देर तक बच्ची नहीं मिली. बच्ची को खोजने लिए वेना थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कॉलेज के स्टूडेंट और अपने अन्य पुलिस बल के सहयोग से पांच पांच टीम बनाया और कॉलेज के सारा बिल्डिंग में छान मारा. और घंटे देर बाद जब लिफ्ट को जांच किया तो बच्ची की रोने की हल्की आवाज आई. जहां लिफ्ट का इमरजेंसी चाबी को लाया और लिफ्ट का दरवाजा खोला तो बच्चे लिफ्ट के अंदर बैठी हुई थी और रो रही थी. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बच्ची खेलते खेलते लिफ्ट में चली गई थी और अंदर से कोई बटन दवाई थी जिसके कारण वह ऊपर चली गई ऊपर जाने के क्रम में लिफ्ट का लाइट भी कट गया जिससे बच्ची लिफ्ट में ही अटक गई और घंटे देर तक फंसी रही. पुलिस बल के सहयोग से बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बच्चों की पहचान 10 वर्षीय अध्या रानी के रूप में की गई है. बच्ची कॉलेज के एक जीएएनएम स्टाफ की है. जो कॉलेज में ही अपने बच्चों के साथ रहती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है