13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनकौल गांव में तालाब से बच्ची की लाश बरामद

जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल गांव में एक 8 वर्षीय बालिका पूनम कुमारी की मौत घर के आगे पानी से भरे तालाब में डूबने से हो गई.

शेखपुरा. जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल गांव में एक 8 वर्षीय बालिका पूनम कुमारी की मौत घर के आगे पानी से भरे तालाब में डूबने से हो गई. मृतका गांव के नरेश चौधरी की 5 पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री बताई गई है. घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. जबकि, अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी के नेतृत्व में पुलिस शव को जब्त कर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. उधर मृतका के परिवार वालों ने बालिका की हत्या कर तालाब में शव फेंक देने का आरोप अपने चाचा जागेश्वर चौधरी तथा उसके पुत्र मनोज चौधरी के ऊपर लगाया है. बता दें कि गत 20 जून को भूमि विवाद को लेकर मृतका के पिता नरेश चौधरी तथा चाचा जागेश्वर चौधरी के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. घटना के संबंध में घायल जागेश्वर चौधरी की पत्नी रानी देवी के द्वारा स्थानीय थाना में 6 लोगो के विरुद्ध जानलेवा हमला कर घायल किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उक्त मामले में पुलिस ने गत 22 जून को मृतका के पिता नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. जो अभी शेखपुरा जेल में बंद है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि खेलने के क्रम में बालिका पानी भरे तालाब में जा गिरी. जिसके कारण पानी में डूबने से बालिका की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें