14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान 55 दुकानदारों का सामान हुआ जब्त

शहर में फुटपाथों पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों और सड़कों पर कब्जा जमाने वाले सब्जी, फल विक्रेताओं के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

शेखपुरा. शहर में फुटपाथों पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों और सड़कों पर कब्जा जमाने वाले सब्जी, फल विक्रेताओं के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मंगलवार को बारिश के बीच एसडीओ राहुल सिन्हा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, बीडीओ शिवशंकर राय, टाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ काफी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह अभियान समाहरणालय के समीप से शुरू होकर दल्लू चौक तक चलाया गया. सड़क किनारे लगे गुमटी,ठेला, ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों को बारिश में भीगते हुए एसडीओ ने अविलंब हटाने का संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया. इस बाबत एसडीओ राहुल सिन्हा ने बताया कि अभियान के दौरान 55 अतिक्रमणकारियों के सामानों को जब्त किया गया है. जबकि, अतिक्रमणकारियों से 10 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना राशि वसूल किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को चेतावनी के तौर पर यह अभियान चलाया गया है. शहर की सड़कों का फुटपाथी दुकानदारों, सब्जी, फलों के ठेला वालों तथा इ-रिक्शा वालों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण वाहनों का सड़कों से गुजरना तो दूर पैदल चलने वालों के लिए आसान नहीं रह गया है. जिला प्रशासन अब नियमित रूप में शहर में स्पेशल ड्राइव चलायेगी. एसडीओ ने बताया कि इस अभियान के दौरान यातायात थाना पुलिस द्वारा भी बिना हेलमेट के सफर करने वालों तथा इ-रिक्शा वालों से जुर्माना की राशि वसूल की.

दुकानदारों में छाया रहा हडकंप :

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों में हडकंप व्याप्त रहा. दुकानों के आगे फुटपाथ पर अपने समान को सजाकर दुकान संचालक फुटपाथ को अवरुद्ध कर देते हैं. शहर के सभी प्रमुख जगहों के फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा है. मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने पर दुकानदार भय के मारे अपने-अपने दुकानों को फुटपाथों से हटाते दिखे. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई दुकानदारों का सामान भी नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा जब्त भी किया गया. फुटपाथ पर कब्जे से बच्चों को बीच सड़कों पर चलने कि मजबूरी होती है. ऐसे में बीच सड़क पर पैदल चलने वाले खासकर बच्चों को हमेशा दुर्घटना का भय सताता रहता है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान इन दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

वेंडिंग जोन से बाहर फिर सड़क किनारे सजीं दुकानें :

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बावजूद फुटपाथी दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाने से बाज नहीं आए. मंगलवार को एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के महज दो घंटे बाद ही सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार दुकान सज गयी. फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है. जहां फुटपाथी दुकानदार अपना व्यवसाय कर सकते हैं. लेकिन शहर में वेंडिंग जोन कि जगह सड़कों के किनारे दुकानें सजती हैं. इससे खरीददारी को पहुंचने वाले ग्राहकों को सड़क किनारे जगह नहीं मिलती है. ऐसे में अधिकांश बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालक सड़कों पर वाहनों को खड़ाकर खरीददारी करने को मजबूर होते हैं. इससे अक्सर सड़क जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें