16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर लेटा रहा एक व्यक्ति के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी

हिलसा रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का ना बनाया जाना जानलेवा साबित हो रहा है.नागरिकों द्वारा दर्जनों बार मांग किए जाने के बावजूद रेलवे की ओर से इस स्टेशन की न तो ऊंचाई बढ़ाई गई है और न ही ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है.

हिलसा.हिलसा रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का ना बनाया जाना जानलेवा साबित हो रहा है.नागरिकों द्वारा दर्जनों बार मांग किए जाने के बावजूद रेलवे की ओर से इस स्टेशन की न तो ऊंचाई बढ़ाई गई है और न ही ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है. रेल प्रशासन कि इस लापरवाही के कारण यहां पर ट्रैक पार करने के क्रम में दर्जनों बार दुर्घटनाएं घट चुकी है.रविवार की शाम स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. मालगाड़ी की लंबाई ज्यादा होने के कारण लोग इसके नीचे से ट्रैक पार कर रहे थे. इसी बीच अचानक मालगाड़ी खुल गई। दो बगियां के बीच फंसा व्यक्ति अपनी जान बचाने के उद्देश्य से पटरी पर सर रखकर लेट गया. इस बीच मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल गया. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने इस पूरे घटना को मोबाइल से वीडियो बना लिया. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि हिलसा रेलवे स्टेशन के पूरब बाजार है जबकि पश्चिम तरफ अनुमंडल अस्पताल सिविल कोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय जेल एवं अनुमंडल स्तर के तमाम कार्यालय अवस्थित है. इस कारण रेलवे स्टेशन के ट्रैक को पार कर हजारों लोगों को प्रतिदिन आना जाना होता है. स्टेशन स्टेशन पर मालगाड़ी अथवा उन सवारी गाड़ी खड़ी रहने के कारण लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर ट्रैक के नीचे से होकर पर करना पड़ता है. दूसरी ओर प्लेटफार्म की ऊंचाई कम रहने के कारण ट्रेन से चढ़ने एवं उतारने के क्रम में प्रतिदिन हादसा होती रहती है. इसके बावजूद रेल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय नागरिकों में रेल प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें