रोजगार मेले में 542 अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट मिली नौकरी

सदर प्रखंड के संयुक्त श्रम भवन में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, नालंदा के द्वारा आयोजित रोजगार मेला का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:20 PM

बिहारशरीफ.

सदर प्रखंड के संयुक्त श्रम भवन में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, नालंदा के द्वारा आयोजित रोजगार मेला का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है. बेरोजगार मेला सूबे के विभिन्न जिलों में लगाकर वहां के अभ्यर्थियों को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेला के आयोजन से जिलेभर समेत पड़ोसी जिले के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को बिहार समेत दूसरे प्रदेश की कंपनियों में काम करने का मौका मिल रहा है. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज, रवींद्र पासवान, कनीय सांख्यिकी सहायक, राममोहन, निम्न वर्गीय लिपिक, जिला कौशल प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, जिला कौशल विशेषज्ञ एवं कार्यालय के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि रोजगार मेला में बीस कंपनियों की भागीदारी रही. कंपनियों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे और निर्धारित स्टॉल पर रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच कर उन्हें स्क्रीनिंग कर चयन किया. उन्होंने बताया कि कुल 542 अभ्यर्थियों का ऑन द स्पॉट चयन किया गया है. 2500 रिक्तियों के विरुद्व 1031 अभ्यर्थी अगले चरण के लिये चिन्हित किये गये हैं. मौके पर कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाणपत्र दिया गया. मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जहां उनके द्वारा विभाग में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

मेला में रोजगार पाने को दिखी उत्सुकता :

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बेरोजगार युवक आये हुए थे़ इस दौरान सभी अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कंपनियों के काउंटर पर गये़ कागजातों को प्रस्तुत किया और रोजगार के लिए निर्धारित सैलरी व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया़ इस दौरान बेरोजगार युवक युवतियों में काफी उत्सुकता देखी गयी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version