बासगीत पर्चा देकर मालिकाना हक दे रही सरकार : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राजगीर प्रखण्ड के 39 भूमिहीनों को वासगीत पर्चा और तीन लोगों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक वितरण मंगलवार को किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:42 PM

राजगीर.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राजगीर प्रखण्ड के 39 भूमिहीनों को वासगीत पर्चा और तीन लोगों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक वितरण मंगलवार को किया गया है. इनमें 28 महिला और 11 पुरुष हैं. मंत्री द्वारा बरनौसा के पांच, झालर के पांच, मेयार के दो, दोगी के आठ और रटना के चार भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिया गया है. यह पर्चा वैसे लोगों को दिया गया है, जो सरकारी जमीन पर रह तो रहे थे, लेकिन उनके पास जमीन का कोई पेपर नहीं था. पर्चा वितरण के बाद उस जमीन का मालिकाना हक उन्हें प्राप्त हो गया है. इसी प्रकार मंत्री द्वारा हसनपुर की रेखा देवी, गोरौर पटेल नगर की मुन्नी देवी और रसलपुर की जयरानी देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैसे लोग जिनके पास खुद की जमीन नहीं है, उन्हें जमीन उपलब्ध करा रहे हैं, जो जमीन पर रह रहे हैं. उन्हें जमीन का पर्चा देकर मालिकाना हक दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में जो भी लोग बिना पर्चा के सरकारी जमीन पर रह रहे हैं. वैसे लोग अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अपना पर्चा बनवा सकते हैं. जिन लोगों को पर्चा मिला है, उन्हें जमीन पर यदि कब्जा नहीं है, तो सरकार उन्हें कब्जा भी दिलायेगी. उन्होंने कहा प्रत्येक आदमी को रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए. मुख्यमंत्री हर घर पानी – बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. प्रति व्यक्ति पांच किलो फ्री में राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर हाल में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड बनवा लेना चाहिए. सरकार आपदा पीड़ित परिवारों को चार लाख की सहायता राशि देती है. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा की सरकार बेघर लोगों को घर बनाने के लिए रुपये दे रही है. पहले भूमिहीनों को पर्चा और फिर घर बनाने के लिए धन भी दे रही है. उन्होंने आकस्मिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सांप काटने, पानी में डूबने, करंट लगने, भूकंप होने, वज्रपात और बाढ़ जैसी आपदा से मौत होने पर सरकार पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि देती है. इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए. जानकारी रखेंगे तभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. इस अवसर पर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, सीओ अनुज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनीता गहलौत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अलेन्दर प्रसाद सिन्हा, जदयू नेता मुन्ना कुमार, कुमार वेद निधि, रंजित कुमार सिंह उर्फ छोटे, देवेन्द्र प्रसाद, जयराम सिंह सहित प्रमुख, उप प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version