निरीक्षण में बंद मिली सरकारी राशन की दुकानए मांगा शॉकाज

सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:57 PM

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 42 में जन प्रणाली विक्रेता अरुण कुमार के दुकान और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 99 का निरीक्षण किया. इसके अलावा, वार्ड संख्या 41 में जन प्रणाली विक्रेता श्याम कुमार और वार्ड संख्या 35 में रूबी देवी के दुकान का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि दोनों जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान बंद थे. इस संबंध में संबंधित विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद, नगर निगम क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ी दरगाह का निरीक्षण किया गया, जहां स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं है. इस संबंध में सिविल सर्जन नालंदा से चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया है. इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय, बड़ी दरगाह का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि कक्षा 6, 7 और 8 में बहुत कम छात्र उपस्थित थे. विद्यालय परिसर में शौचालय गंदा था और बच्चों के खाने की थाली सही से साफ नहीं की गई थी. कंप्यूटर कक्ष में कोई भी कंप्यूटर संचालित नहीं किया जा रहा था और बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जा रही थी़ इस संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version