आमोत्सव में जिले के चार किसानों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

आमोत्सव 2024 में नालंदा जिले से कुल चार किसानों ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 व 16 जून को राजभवन प्रांगण के राजेंद्र मंडप में राज्यपाल के द्वारा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:47 PM

बिहारशरीफ. आमोत्सव 2024 में नालंदा जिले से कुल चार किसानों ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 व 16 जून को राजभवन प्रांगण के राजेंद्र मंडप में राज्यपाल के द्वारा की गयी. नालंदा जिले से चंडी प्रखंड के सिरनावां के श्रीकांत, बेन प्रखंड के वभनियावां की श्रीमती सुविधा कुमारी, हरनौत प्रखंड के ग्राम सबनहुआ के सोनू कुमार और शशिकांत कुमार ने भाग लिया. आत्मा के उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार ने बताया कि दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में नालंदा जिले से कुल 9 प्रभेद के 18 आम के उत्पादन का प्रदर्शन किया गया. नालंदा जिले के उक्त चारों किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के द्वारा आम के विभिन्न प्रभेद को ब्रांडिंग के साथ मार्केटिंग का सुझाव कृषि विभाग को दिया गया. नालंदा सहित बिहार के सभी 38 जिलों के चयनित किसान आमोत्सव 2024 में भाग लिया. आत्मा नालंदा के द्वारा इन किसानों को अपने प्रदर्श के साथ भाग लेने के लिए राजभवन भेजा गया था. उप परियोजना निदेशक ने बताया कि इन किसानों का चयन डा सीमा कुमारी, वरीय वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत एवं जिला उधान पदाधिकारी, नालंदा राकेश कुमार की अनुशंसा पर किया गया. उन्होंने बताया कि आम के प्रभेदों में मालदह, दशहरी, जर्दालु, मल्लिका, कृष्णभोग, बीजू, बंबइया, आम्रपाली, सुकुल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version