राज्यपाल करेंगे दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर कुंडलपुर (नालंदा) में दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग बिहार के सौजन्य से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:30 PM

बिहारशरीफ. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर कुंडलपुर (नालंदा) में दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग बिहार के सौजन्य से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 21 अप्रैल को संध्या 05 बजकर 05 मिनट पर इस कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष व पीठाधीश कर्मयोगी स्वास्ति रविन्द्र कीर्ति जी महाराज व कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जैन मौजूद रहेंगे. 21 अप्रैल की सुबह सात बजे समिति के द्वारा नंद्यावर्त महल से बैंड-बाजे के साथ नालंदा म्यूजियम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. सुबह आठ बजे कुंडलपुर जैन समिति के मुख्य मंदिर में स्थित भगवान महावीर की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. सुबह 11 बजे जिला प्रशासन के तत्वाधान में स्थानीय बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दोपहर 12 बजे स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अपराह्न 01 बजे स्कूली बच्चों की मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित होगी. अपराह्न 02:30 बजे आये हुए भक्तों के द्वारा भगवान ऋषभदेव मंदिर में पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. संध्या 03:30 बजे नवग्रह जिन मंदिर में अभिषेक होगा. 22 अप्रैल को सुबह 06:30 बजे नित्य अभिषेक व पूजन होगा.सुबह 07:30 बजे विश्व शांति महावीर मंडल विधान होगा और संध्या 06:00 बजे दिगंबर जैन समिति के द्वारा प्रायोजित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कुंडलपुर महोत्सव में देश-विदेश के जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शरीक होते हैं और भगवान महावीर की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक में भाग लेते हैं. इस महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version