लेन-देन के विवाद में गोलीबारी, दादा-पोती जख्मी

मानपुर थाना क्षेत्र के गोगड़ीपर गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन सवा सात बजे अंधाधुंध गोलीबारी में दादा व पोती जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:04 PM
an image

बिहारशरीफ. मानपुर थाना क्षेत्र के गोगड़ीपर गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन सवा सात बजे अंधाधुंध गोलीबारी में दादा व पोती जख्मी हो गये. जख्मी उक्त गांव निवासी साठ वर्षीय कृष्णा यादव एवं आठ वर्षीया उनकी पोती निशा कुमारी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को हाथ में गोली लगी है. चिकित्सक के अनुसार दोनों जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं, गोलीबारी के दौरान जहां गांव थर्रा उठा, वहीं लोग जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे जिससे कुछ देरी के लिये अफरातफरी मची रही. इस घटना के बाद जख्मी के परिजनों में दहशत एवं तनाव बना है. हालांकि मानपुर थाना पुलिस गांव में निरंतर गश्त कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं.

सूरत में पैसे लेन देन को लेकर बढ़ी थी बात :

जख्मी कृष्णा यादव के पुत्र नागेंद्र कुमार का कहना है कि उनके परिवार का गुड्डू यादव से विवाद था. यह विवाद सूरत की एक फैक्टरी में काम करने वाले गुड्डू यादव के भाई सूरज यादव एवं उनके चचेरे भाई राकेश कुमार के बीच वहां पैसे के लेन को लेकर हुआ था जिसके बाद वहां मारपीट भी हुई थी. इसके बाद इस विवाद की खुन्नस में गांव में पहुंचे गुड्डू यादव एवं उनके सहयोगी राधे यादव व सूरज यादव ने गोंगड़ीपर गांव में सुबह खेत में काम करने के दौरान हमला बोल दिया और फायरिंग कर दी जिसमें कृष्णा यादव एवं उनकी पोती निशा गोली लगने से जख्मी हो गयी.

सात नामजद की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस :

मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जख्मी कृष्णा यादव के बयान पर सात लोगों को नामजद कर उनलोगों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आयी हैं उसमें जख्मी कृष्णा यादव का भतीजा राकेश कुमार व गुड्डू यादव गोली मारने का आरोपी है. उसका भाई सूरज कुमार सूरत में काम करने के दौरान मारपीट किया था और इसी खुन्नस में गांव में यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version